पाली : संक्रमितों के आंकड़े नियंत्रण में लेकिन मौतें बढ़ा रही चिंता, 200 नए मरीज और गई 10 की जान

By: Ankur Fri, 21 May 2021 12:51:22

पाली : संक्रमितों के आंकड़े नियंत्रण में लेकिन मौतें बढ़ा रही चिंता, 200 नए मरीज और गई 10 की जान

जिले में गुरुवार काे काेराेना के 200 नए मरीज सामने अाए थे। इनमें से 306 मरीज स्वस्थ हाेकर लाैटे। संक्रमण जरूर नियंत्रण में हैं लेकिन मौतों का आंकड़ा जरूर चिंता बढ़ा रहा हैं। जिले में गुरुवार काे 10 संक्रमिताें के साथ 404 माैताें का भयावह आंकड़ा पूरा हाे गया है। गुरुवार काे मरने वालाें में 8 बांगड़ अस्पताल में भर्ती मरीज थे। जबकि दाे की माैत के बाद सैंपल लिए। उनकी रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई। इसके अलावा सुमेरपुर में 40 साल की शिक्षिका और बर में 27 साल के नवविवाहित युवक की काेराेना से माैत हुई। गुरुवार काे 653 लाेगाें के सैंपल लिए गए। जिले में अब तक 31665 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 26782 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 4883 केस एक्टिव है। जिले में रिकवरी रेट 84.57 प्रतिशत है।

मई का महीना मौतों के लिहाज से बेहद डरावना और चिंताजनक रहा। इस महीने में संक्रमित बढ़े। ठीक भी हुए, लेकिन महज 20 दिन में ही कोरोना संक्रमित 153 मरीजों ने दम तोड़ दिया। यानी हर रोज कोरोना से औसत 7 मौतें हुई हैं। जबकि अप्रैल महीने में शुरू हुई दूसरी लहर की बात करें तो 50 दिन में कोरोना संक्रमित 215 मरीजों की मौत हो गई है। इसमें मई महीने में एक दिन में सर्वाधिक मौतों का रिकॉर्ड टूटा। 14 मई को 18, 8 मई को 13 और 20 मई को 10 संक्रमितों की मौत हुई।

राजस्थान में कोरोना : संक्रमण दर में हुआ इजाफा, 7680 नए मामले, 127 की मौत

आज लगातार तीसरे दिन संक्रमण के केस 10 हजार से कम आने पर राजस्थान को राहत मिली हैं लेकिन चिंता की बात यह हैं कि संक्रमण की दर में इजाफा हो रहा है। यह 11 से बढ़ 18 फीसदी पर पहुंच गई। पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य में 7680 नए केस मिले हैं, जो 33 दिन के अंतराल में सबसे कम हैं। इससे पहले 16 अप्रैल को 7359 संक्रमित केस आए थे। राज्य में 127 मरीजों की मौत हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट को देखे तो राज्य में गुरुवार को टेस्टिंग की संख्या में भी कमी हुई है। राज्य में 41,724 लोगों के सैंपल की जांच हुई, जिसमें 7680 पॉजिटिव निकले है। राज्य में बीते कुछ दिनों से संक्रमित केसों के साथ-साथ मौत के केसों में भी कमी आने लगी है। राज्य में 6 दिन पहले तक हर रोज मौत के केस 150 से ऊपर ही आते थे, लेकिन पिछले तीन दिन से इनमें लगातार गिरावट आ रही है, जो काफी सुखद खबर है।

ये भी पढ़े :

# जोधपुर : सुखद आंकड़े! 601 नए संक्रमित और 2227 डिस्चार्ज, 16 की हुई मौत

# सीकर : 427 नए संक्रमितों के मुकाबले 951 रोगी हुए स्वस्थ, 4 लोगों की हो गई मौत

# श्रीगंगानगर : रिकवर हुए मरीजों का आंकड़ा रहा संक्रमितों से ज्यादा, 6 रोगियों की हुई मौत

# नागौर : संक्रमण घटने के साथ ही आए 111 पॉजिटिव, दो की मौत, विभाग ने लिए 1229 सैैंपल

# जयपुर : बारिश बनी कम आंकड़ों का कारण, मिले 1517 नए मामले, हुई 21 मौतें, 3365 की रिकवरी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com